India’s 1st Cervical Cancer Vaccine

जैसा कि आपको पता है हाल ही में केंद्र सरकार ने भारत की पहली Cervical Cancer Vaccine लॉन्च की है जो महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर  से निजात दिलाने  की एक कोशिश है तथा यह भारत  के आत्मनिर्भर अभियान की एक पहल भी है।

इस वैक्सीन के आने से पहले भारत में कोई भी स्वदेशी वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी परंतु वर्तमान परिपेक्ष में वैक्सीन उपलब्ध होने से भारत में सर्वाइकल कैंसर रोग से महिलाओं  को अत्यधिक फायदा होगा।

ग्रीवा कैंसर (Cervical Cancer Vaccine) क्या है?

ग्रामीण इलाकों में यह देखा गया है कि महिलाओं को Cervical Cancer Vaccine से संबंधित जानकारी का अभाव होता है और इस कारण वे सर्वाइकल कैंसर की चपेट में आ जाती है। 

  • यह एक प्रकार का यौन संचारित रोग होता है 
  • यह कैंसर गर्भाशय से पहले स्थित ग्रीवा खंड के वायरस से संक्रमित होने के कारण फैलता है।
  • यह रोग मुख्यतः महिलाओं में होने वाला प्रमुख रोग है।

भारत में सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer in India)

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार सर्वाइकल कैंसर विश्व में महिलाओं में होने वाला कैंसर रोग है ।
  • संपूर्ण वैश्विक बीमारियों में ⅕ वा हिस्सा भारत का है।
  • भारत में प्रत्येक वर्ष लगभग 1.23 लाख महिलाएं का सर्वाइकल कैंसर का निदान (Diagnosed) होता है और लगभग 67000  महिलाओं का कैंसर से निधन हो जाता है।
  • सर्वाइकल कैंसर भारत में (2nd) दूसरा सबसे ज्यादा महिलाओं को प्रभावित करने वाला  कैंसर रोग है।
  • भारत में 15 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग की 43 करोड महिलाएं हैं जिन्हें सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा है। 

HPV Virus in hindi

  • भारत में सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित मरीजों में Human Papillomavirus (HPV)  का प्रसार लगभग 90 से 96  प्रतिशत है।
  • HPV  ही सर्वाइकल कैंसर के पनपने का मुख्य कारक है।
  • HPV से बचाव करने से सर्वाइकल कैंसर से मुक्ति मिल सकती है।
  • HPV 100 से अधिक प्रकारों में से Type 16 और 18 उच्च जोखिम (High Risk) की श्रेणी में आते हैं अन्य अपेक्षाकृत कम जोखिम के श्रेणी में आते हैं । 
  • प्रायः देखा गया है कि HPV के लक्षण (Asymptomatic) होते हैं अर्थात इस वायरस के कोई लक्षण सामने से दिखाई नहीं देते हैं। 
  • सामान्यतः लोग इस वायरस से अनभिज्ञ होते है तथा उसे इस वायरस से संक्रमित होने की जानकारी नहीं हो पाती है। इस प्रकार लोग अनजाने में ही इस वायरस के शिकार हो जाते हैं
  • ऐसा देखा गया है कि अधिकांश यौन सक्रिय महिलाएं 15 से 25 वर्ष की आयु में HPV वायरस से संक्रमित हो जाती हैं। 
  • HPV वायरस यौन संपर्क जैसे – जननांग त्वचा (Genital Skin) एवं म्यूकोसा (Mucosa) के माध्यम से प्रसारित होते हैं। 
cervical-cancer-vaccine-prashashak-dristi
www.prashashakdristi.in

HPV वायरस के लिए वैक्सीन के प्रकार

इसमें दो प्रकार की Cervical Cancer Vaccine पाई जाती हैं –

  1. चर्तुसंयोजक वैक्सीन (Quadrivalent Vaccine)
  2. द्वीसंयोजक वैक्सीन (Bivalent Vaccine)

चर्तुसंयोजक वैक्सीन (Quadrivalent Vaccine)

चर्तुसंयोजक वैक्सीनऐसी वैक्सीन होती हैं जो 4 भिन्न- भिन्न प्रकार के एंटीजनों (Antigens) , वायरसों (Viruses) हो और सूक्ष्मजीवों (Microorganism) के खिलाफ प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया (Immune Response) को उत्तेजित करने का काम करते हैं ।

जैसे- Gardasil Vaccine ,CERVAVAC शरीर को चार अलग प्रकार के Human Papillomavirus (HPV) के संक्रमण से बचाने में मदद करता है। 

द्वीसंयोजक वैक्सीन (Bivalent Vaccine)

द्वीसंयोजक वैक्सीन ऐसी वैक्सीन होती हैं जो 2 भिन्न- भिन्न प्रकार के एंटीजनों (Antigens) , वायरसों (Viruses) और सूक्ष्मजीवों (Microorganism) के खिलाफ प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया (Immune Response) को उत्तेजित करने का काम करते हैं ।

जैसे- Cervarix शरीर को चार अलग प्रकार के Human Papillomavirus (HPV) के संक्रमण से बचाने में मदद करता है। यह Cervical Cancer Vaccine ज्यादातर यूरोप में प्रसिद्ध है।

HPV वायरस के लिए विदेशी वैक्सीन

HPV Vaccines, Virus-Like Particles (VLP) पर आधारित है जोकि HPV की ऊपरी सतह के घटकों से बनाई जाती है । VLP संक्रामक नहीं होती है क्योंकि इसमें वायरस की लघु मात्रा का उपयोग किया जाता है । वर्तमान समय में 2 विदेशी  HPV Vaccines  भारत में उपलब्ध है जो इस प्रकार हैं- 

  1. The Quadrivalent Vaccine- Gardasil Vaccine एक Quadrivalent Vaccine है  जो Merck  कंपनी द्वारा बनाई गई है इसके अंतर्गत HPV Types 6, 11,16,18 vaccine  आते हैं जो HPV Types के विरुद्ध 90% से अधिक सुरक्षा प्रदान करते हैं। इन HPV Types के द्वारा 70 से 80% सर्वाइकल कैंसर होने की संभावनाएं होती हैं जिसमें से 90% केस जननांग मस्से (Genital Warts) से संबंधित होती है।
  1. Bivalent Vaccine- Cervarix from GlaxoSmithKline) के अंतर्गत HPV Types 16 और 18 आते हैं यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा देती है लेकिन जननांग मस्से (Genital Warts) से नहीं। 

Cost Approx : 2500- 4500 Rs

HPV वायरस के लिए स्वदेशी वैक्सीन वैक्सीन

सर्वावैक वैक्सीन (CERVAVAC Vaccine) भारत द्वारा Cervical Cancer Vaccine बनाई गई स्वदेशी वैक्सीन है जो कि HPV वायरस से लड़ने में सक्षम है।

सर्वावैक वैक्सीन किसने बनाई ?

  • सर्वावैक वैक्सीन (CERVAVAC Vaccine)  को पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) (SII) और भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा विकसित किया गया है ।
  • सर्वावैक वैक्सीन , HPV TYPE 6,11,16,18 से सुरक्षा करती है।
  • सर्वावैक वैक्सीन भारत द्वारा निर्मित एक स्वदेशी वैक्सीन है।
  • सर्वावैक वैक्सीन   आत्मनिर्भर भारत का एक  उदाहरण है ।
  • इस वैक्सीन को भारत के औषधि महानियंत्रक (Drugs Controller General of India ) (DCCI) द्वारा 12 जुलाई 2022 को अनुमति प्रदान की।
  • सर्वावैक वैक्सीन विदेशी वैक्सीनो की तुलना में 10 गुना अधिक सस्ती है।
  • सर्वावैक वैक्सीन एक प्रकार की (quadrivalent Human Papillomavirus Vaccine) (qHPV) है। 
  • Cost Approx. : 200- 400 Rs

निष्कर्ष (Conclusion)

भारत अब स्वास्थ्य क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है और स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ने एवं स्वदेशी वैक्सीन Cervical Cancer Vaccine आने से देश में सर्वाइकल वैक्सीन की कीमतों में गिरावट आएगी एवं लोगों तक इसकी पहुंच बढ़ेगी ।

You can also read science & Tech article about Exoplanet .

Leave a Comment